उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां करवा रही थी बेटियों से गंदा काम, हकीकत सुन पुलिस रह गई दंग - वेश्यावृत्ति

इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले के तार हरिद्वार से भी जुड़े हुए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jun 26, 2019, 10:29 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक निजी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुई है. यहां दो नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर होटल संचालक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाएं नाबालिग लड़कियों की मां बताई जा रही हैं.

पढ़ें- अनोखी पहल: सैलरी नहीं मिलने से सफाईकर्मी परेशान, नगर आयुक्त ने रोकी खुद की सैलरी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा तो वहां से दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा. पुलिस ने जब नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी मां ही उनसे ये गंदा काम करवाती है.

मां करवा रही थी बेटियों से गंदा काम

इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की शिकायत पर होटल संचालक और उनकी मां के खिलाफ देह व्यापार और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.

पढ़ें- लेखा विभाग के कर्मचारियों का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, आईएफएमएस से जुड़ेगा डाटा

इस मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मामले में दो नाबालिग सहित सभी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले के तार हरिद्वार से भी जुड़े हुए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details