उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 नवंबर को PM मोदी पहुंचेंगे केदारनाथ, शंकराचार्य समाधि स्थल का कर सकते हैं उद्घाटन - Shankaracharya Samadhi Sthal in Kedarnath

केदारनाथ धाम में पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का उद्घाटन कर सकते हैं.

शंकराचार्य समाधि स्थल
शंकराचार्य समाधि स्थल

By

Published : Oct 23, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य का समाधि स्थल बनकर तैयार है. पांच नवंबर को पीएम मोदी का केदारनाथ धाम का दौरा प्रस्तावित है. उम्मीद की जा रही है कि आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का प्रधानमंत्री उदघाटन करेंगे. समाधि स्थल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में दो वर्षों से आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का निर्माण कार्य चल रहा है. पिछली बार जब पीएम मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तो उन्होंने ही शंकराचार्य समाधि स्थल निर्माण करने की घोषणा की थी. अब शंकराचार्य का समाधि स्थल बनकर तैयार है. कर्नाटक से बनकर केदारनाथ पहुंचाई गई आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति भी गद्दीस्थल में स्थापित की गई है. गद्दीस्थल का निर्माण अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें:एक नवंबर को होगा उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन, इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी बेहतर

बता दें कि साल 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम स्थित आदि गुरु शंकराचार्य का समाधि स्थल भी तबाह हो गया था. जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तो उन्होंने समाधि स्थल निर्माण की घोषणा की थी. जिस पर कार्य भी शुरू हुआ और अब कार्य अंतिम दौर में है. समाधि स्थल को हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है. केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्त समाधि स्थल की परिक्रमा भी कर पाएंगे.

5 नवंबर को PM मोदी पहुंचेंगे केदारनाथ

5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ही आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल का उद्घाटन करेंगे. पीएम के केदारनाथ आगमन को लेकर प्रशासन स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ धाम यात्रा से जुड़े विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही समय पर तैयारियां पूर्ण करने को कहा जा रहा है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details