रुद्रप्रयागःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे पर हैं. आज सुबह वे केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा के दर पर पूजा अर्चना की. साथ ही रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान पीएम मोदी खास पहाड़ी परिधान में नजर आए. पीएम मोदी ने पहाड़ी टोपी पहनी थी.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जो परिधान पहना हुआ है, वो हिमाचल प्रदेश के चंबा की एक महिला ने बनाया था. महिला ने पीएम मोदी को यह परिधान गिफ्ट किया था. पीएम ने वादा किया था, जब वे किसी महत्वपूर्ण और ठंडे स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे. वही पोशाक आज पीएम मोदी ने केदारनाथ में पहनी है.
हिमाचल में विशेष है चोरा डोरा: हिमाचल प्रदेश का पहनावा अपने आप में बहुत विशिष्ट है. हाथों से बनाया गया एक चोला होता है, जिसे चोला-डोरा, या फिर ‘चोलू’ भी कहते है. यह वेशभूषा बहुत आकर्षक और विश्व प्रसिद्ध है. यह महिलाओं पर बहुत सुंदर लगती है. दूसरी पोशाक या पहनावा है चोला, एक लंबे कोट की तरह होता है. ये पूरी तरह ऊन से बना होता है.
कुल्लू टोपी भी प्रसिद्ध है:पुरुषों द्वारा पहनी जानी वाली कुल्लू टोपी भी बहुत प्रसिद्ध है. इस टोपी को भी लोग काफी पसंद करते हैं. जिस भी व्यक्ति के सिर पर यह टोपी नजर आती है, सीधा हिमाचल की याद आ जाती है. आपने हिमाचल के बड़े नेता रहे वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर को भी कुल्लू की प्रसिद्ध टोपी पहने देखा होगा.