उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी की मनोकामना हुई पूरी, केदारनाथ में दान किया एक क्विंटल का घंटा - उत्तराखंड न्यूज

बाबा केदार के दर जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी ने मंदिर में एक कुंतल वजन का घंटा अर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

By

Published : May 18, 2019, 1:38 PM IST

Updated : May 18, 2019, 2:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद पीएम मोदी ने मंदिर में एक क्विंटल वजन का घंटा दान किया. माना जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है तो वो यहां मंदिर में कुछ दान करते हैं.

गर्भगृह में पूजा करते पीएम मोदी.

पीएम मोदी विशेष पूजा अर्चना के बाद अब आदिगुरु शंकराचार्य समाधि (प्राचीन गुफा) वाले स्थान पर ध्यान-साधना करेंगे. ये स्थान पीएम मोदी ने अपनी देखरेख में बनवाया है. ये पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी शामिल है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सक्रिय राजनीति में आने से पहले भी केदारनाथ धाम में स्थित आदिगुरू शंकराचार्य समाधि की इस प्राचीन गुफा में ध्यान साधना कर चुके हैं.

पढ़ें-पीएम मोदी के पहनावे पर जरा गौर करें, हिमाचल से है सीधा कनेक्शन

बता दें कि पीएम मोदी शनिवार सुबह 8.25 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से केदार घाटी पहुंचे. वहीं पूजा के दौरान पीएम मोदी खास जौनसारी ड्रेस में नजर आए.

Last Updated : May 18, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details