रुद्रप्रयागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाबा केदार का दर्शन किया. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं, अभी मोदी सेफ हाऊस में आराम कर रहे हैं. उनकी खाने-पीने की व्यवस्था इसी हाऊस में की गई है. पीएम मोदी पैदल पहाड़ पर चढ़कर ध्यान साधना के लिए ध्यान गुफा पहुंचे. सुबह तक गुफा में रहने के बाद पीएम ने दोबारा केदार भगवान के दर्शन किये. यह गुफा लगभग 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर है. पीएम मोदी गांधी सरोवर ट्रैक पर बनाई गई गुफा में ध्यान के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.
केदारनाथ मंदिर से दो किमी की दूरी पर ध्यान केंद्र गुफा स्थित है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जो गांधी सरोवर ट्रैक पर दो गुफाएं बनाई गई हैं. मंदिर से गुफा के बीच-बीच में पीएम मोदी के लिए छतरी लगाई गई है, जहां पर उनके लिए चाय, जूस की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी गुफा में ध्यान करने के बाद गुफा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर धाम में चारों ओर पुलिस के जवान तैनात हैं. किसी भी यात्री को मोदी के पास नहीं जाने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूर से ही भक्तजन देख रहे हैं.