उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तपस्वी मोदीः 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर की शिव साधना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेफ हाऊस में आराम कर रहे हैं. उनकी खाने-पीने की व्यवस्था इसी हाऊस में की गई है. यहां पर कुछ घंटों के आराम के बाद पीएम मोदी गांधी सरोवर ट्रैक पर बनाई गई गुफा में जायेंगे. जहां पर वो ध्यान के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

dhyan cave kedarnath

By

Published : May 18, 2019, 4:46 PM IST

Updated : May 19, 2019, 10:25 AM IST

रुद्रप्रयागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने बाबा केदार का दर्शन किया. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं, अभी मोदी सेफ हाऊस में आराम कर रहे हैं. उनकी खाने-पीने की व्यवस्था इसी हाऊस में की गई है. पीएम मोदी पैदल पहाड़ पर चढ़कर ध्‍यान साधना के लिए ध्‍यान गुफा पहुंचे. सुबह तक गुफा में रहने के बाद पीएम ने दोबारा केदार भगवान के दर्शन किये. यह गुफा लगभग 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर है. पीएम मोदी गांधी सरोवर ट्रैक पर बनाई गई गुफा में ध्यान के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

केदारनाथ में बनाया गया ध्यान गुफा.

केदारनाथ मंदिर से दो किमी की दूरी पर ध्यान केंद्र गुफा स्थित है. पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जो गांधी सरोवर ट्रैक पर दो गुफाएं बनाई गई हैं. मंदिर से गुफा के बीच-बीच में पीएम मोदी के लिए छतरी लगाई गई है, जहां पर उनके लिए चाय, जूस की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी गुफा में ध्यान करने के बाद गुफा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर धाम में चारों ओर पुलिस के जवान तैनात हैं. किसी भी यात्री को मोदी के पास नहीं जाने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूर से ही भक्तजन देख रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ दर्शन के बाद शंकराचार्य गुफा पहुंचे पीएम मोदी, ध्यान-साधना में हुये लीन

इससे पहले केदारनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीर्थ पुरोहित मस्त राम शुक्ला, मंदिर के मुख्य पुजारी केदार लिंग ने उनकी पूजा-अर्चना संपंन्न कराई. इस बार पीएम मोदी अलग अंदाज में केदारधाम पहुंचे हैं. कल लोकसभा चुनाव के अंतिम मतदान होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी कल वोटिंग होनी है, ऐसे में वो हिमाचली परिधान में केदारनाथ पहुंचे हैं, जिससे वो हिमाचल प्रदेश के करीब होने का संदेश देने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी की अलग तरह की छवि श्रद्धालुओं को काफी प्रभावित कर रही है. उधर, केदारधाम में मौसम ने फिर करवट ली है. धाम में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है और धुंध भी छाई हुई है.

Last Updated : May 19, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details