उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ मंदिर में PM मोदी की पूजा संपन्न, मंदिर समिति के लोगों से की मुलाकात - उत्तराखंड दौरे में नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज हो रही है वोटिंग. वहीं, चुनावी शोर से दूरी बदरीनाथ धाम में पीएम मोदी ने की साधना पूरी.

गुफा से पैदल बाहर आते पीएम.

By

Published : May 19, 2019, 7:58 AM IST

Updated : May 19, 2019, 11:28 AM IST

रुद्रप्रयाग:PM नरेंद्र मोदी इनदिनों उत्तराखंड के दौरे में हैं. बीते शनिवार को केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर नरेंद्र मोदी ने दोपहर में आदि शंकराचार्य गुफा में साधना की. शनिवार को शुरू हुई पीएम मोदी की साधना पूरी हो गई है. साधना पूरी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल गुफा से केदार मंदिर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने दोबारा केदारधाम के दोबारा दर्शन किये और अब मंदिर समिति के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना.

पढ़ें-तपस्वी मोदीः 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर कर रहे शिव साधना

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी करीब सुबह सात बजकर बीस मिनट पर गुफा से बाहर आये थे. केदारनाथ मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ये ध्यान केंद्र गुफा स्थित है. 300 मीटर की दूरी उन्होंने ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) से तय की और करीब एक किलोमीटर वो पैदल ही चले. यह गुफा केदारनाथ मंदिर को चोराबाड़ी ग्लेशियर से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है. मंदिर से गुफा के बीच-बीच में पीएम मोदी के लिए छतरी लगाई गई थी, जहां पर उनके लिए चाय, जूस की व्यवस्था थी. पीएम मोदी ने गुफा में ध्यान करने के बाद वहीं रात्रि विश्राम किया.

साधन करते पीएम.

सुरक्षा के मद्देनजर धाम में चारों ओर पुलिस के जवान तैनात रहे. किसी भी यात्री को मोदी के पास नहीं जाने दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवा रंग के शौल में नजर आये थे. गौर हो कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गांधी सरोवर ट्रैक पर दो गुफा बनाई गई हैं.

Last Updated : May 19, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details