रुद्रप्रयाग: देश विदेश से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं. प्रशासन इस बार केदारनाथ यात्रा के पड़ावों में श्रद्धालुओं को शुद्ध पहाड़ी व्यंजन परोसेगा. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. आचार संहिता के चलते इसके लिए अभी दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है.जल्द ही स्वयं सहायता समूहों को केदारनाथ पैदल मार्ग पर दुकानें आवंटित की जाएंगी. जिनमें स्थानीय उत्पादों से बने व्यंजनों को परोसा जायेगा.
चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को परोसे जाएंगे पहाड़ी व्यंजन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर - Ethics Code
अब स्थानीय फूलों से बनी मालाओं को भगवान केदारनाथ को चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही पहाड़ी व्यंजनों के स्वाद को भी रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है. जिससे यहां आने वाले यात्री पहाड़ी उत्पादों का आनंद ले सकेंगे.
गौरतलब है कि प्रशासन लगातार केदारनाथ धाम में रोजगार के संसाधनों को तलाशने के प्रयोगों में जुटा हुआ है. जिसके लिए स्थानीय उत्पादों, प्राकृतिक फूलों और अन्य के जरिये लोगों को रोजगार के देने के अवसर तलाशे जा रहे हैं. वहीं अब स्थानीय फूलों से बनी मालाओं को भगवान केदारनाथ को चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही पहाड़ी व्यंजनों के स्वाद को भी रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है. जिससे यहां आने वाले यात्री पहाड़ी उत्पादों का आनंद ले सकेंगे.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पहल पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मकसद से गौरीकुंड से केदारधाम तक दस दुकानों को स्वयं सहायता समूहों को दिया जा रहा है. ऐसे में जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के मार्ग सशक्त होंगे, वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी पहाड़ की संस्कृति से रूबरू होंगे. साथ ही काश्तकारों की आर्थिकी भी मजबूत होगी.