उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ: लंबी लाइन देख भड़के भक्त, 'हर-हर महादेव' छोड़ लगाने लगे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे - टॉप न्यूज

मंदिर प्रशासन वीआईपी दर्शन कराने में इतना समय लगा रही है कि आम तीर्थयात्रियों को घंटों दर्शन के लिये खड़ा रहना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि केदारनाथ मंदिर से एक किमी दूर सरस्वती नदी तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी है.

लंबी लाइन में लगे यात्रियों का फूटा गुस्सा.

By

Published : May 21, 2019, 8:20 PM IST

Updated : May 22, 2019, 7:31 AM IST

केदारनाथ: लंबी लाइन देख भड़के भक्त, 'हर-हर महादेव' छोड़ लगाने लगे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यात्रा के दौरान प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी होने का आश्वासन मिला था लेकिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्री परेशानी झेल रहे हैं. यात्रियों में मंदिर प्रशासन के खिलाफ इस कदर आक्रोश है वो मंदिर प्रांगण में ही प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.

लंबी लाइन में लगे यात्रियों का फूटा गुस्सा.
यात्रियों का आरोप है कि मंदिर प्रशासन वीआईपी दर्शन कराने में इतना समय लगा रही है कि आम तीर्थयात्रियों को घंटों दर्शन के लिये खड़ा रहना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि केदारनाथ मंदिर से एक किमी दूर सरस्वती नदी तक श्रद्धालुओं की लम्बी लाइन लगी है लेकिन मंदिर समिति द्वारा वीआईपी दर्शनों में काफी समय लगाया जा रहा है, जिस कारण आम तीर्थ यात्री समय पर बाबा केदार के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में करना चाहते हैं बाबा बर्फानी के दर्शन तो चले आइए यहां, इस बार बने हैं कई शिवलिंग

केदारनाथ मंदिर समिति के इस प्रकरण के कारण यात्रियों में काफी आक्रोश है. साथ ही यात्रियों ने मंदिर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. हालांकि, मंदिर प्रशासन की तरफ से अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Last Updated : May 22, 2019, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details