उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट कट के चक्कर में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भटके मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री, एक घायल, SDRF ने किया रेस्क्यू

केदारनाथ दर्शन को आ रहे तीर्थयात्री जल्दबाजी के चक्कर में रास्ता भटक रहे हैं. बीती देर रात मध्य प्रदेश के इंदौर के तीर्थयात्री रास्ता भटक गए. एक तीर्थयात्री अंधेरे में गिरकर घायल हो गया. बहरहाल एसडीआरएफ ने इन यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया.

Kedarnath Yatra route
केदारनाथ यात्रा मार्ग

By

Published : Jun 22, 2023, 10:17 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आये तीर्थ यात्री धाम से नीचे आते समय शॉर्ट कट रास्ते का सहारा ले रहे हैं. इस कारण वे फंस रहे हैं. ऐसे में तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए एसडीआरएफ की टीम तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू अभियान चला रही है और यात्रियों को सकुशल निकाला जा रहा है.

इंदौर के तीर्थयात्रियों का किया रेस्क्यू

शॉर्ट कट के चक्कर में फंस गए मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री: बुधवार मध्य रात्रि चौकी भीमबली ने SDRF को सूचित किया कि गरुड़चट्टी और रामबाड़ा के बीच नदी में कुछ यात्री फंसे हुए हैं. उनके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना प्राप्त होते SDRF टीम मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के हमराह समस्त रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए. रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना कर SDRF रेस्क्यू टीम ने चारों यात्रियों को खोज निकाला. चारों यात्री अत्यंत डरे हुए और हताश थे. रेस्क्यू टीम को देखकर उनकी जान में जान आयी.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे इंदौर के तीर्थयात्री

अंधेरे में गिरकर इंदौर का एक यात्री हुआ घायल: तीर्थयात्रियों ने बताया कि वह सब मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि उत्तराखंड आये हुए हैं. केदारनाथ मंदिर से दर्शन करके नीचे सोनप्रयाग की ओर जाते हुए उन्होंने नीचे जल्दी पहुंचने के चक्कर में शॉर्ट कट रास्ता अपनाया. नदी के किनारे चलते हुए वह आगे जाकर फंस गये. रात्रि के अंधेरे में चलते चलते एक यात्री गिरकर चोटिल भी हो गया. सही मार्ग समझ ना आने पर उन्होंने फंसे होने की सूचना दी. SDRF टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल चारों यात्रियों को अपनी सुरक्षा में वैकल्पिक रास्तों से सकुशल रेस्क्यू कर लिंचोली पहुंचाया. घायल यात्री को लिंचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: शॉर्टकट के चक्कर में केदारनाथ से लौटते समय रास्ता भटके दिल्ली के श्रद्धालु, ऐसे हुआ रेस्क्यू

यात्रियों का विवरण
1.अमन उम्र 21 पता इंदौर मध्य प्रदेश
2. अभय उम्र 22 इंदौर मध्य प्रदेश
3. कृष्णकांत उम्र 21 इंदौर मध्य प्रदेश
4. कुलदीप जस्वाल उम्र 21 इंदौर मध्य प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details