रुद्रप्रयाग: देशभर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे हैं. ये लोग बाबा के निर्बाध दर्शन पाकर बहुत खुश हैं. जालंधर (पंजाब) के प्रिंस खत्री एवं उनके साथी जुबिन ने केदारनाथ यात्रा के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन सुगमता के साथ हुए हैं. जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह से हुई हैं. उन्होंने राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं को लेकर यात्रियों में दिखी खुशी, राज्य और जिला प्रशासन का जताया आभार - रुद्रप्रयाग
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को खुल गये हैं. रोज देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिये पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु बाबा के दर्शन पाकर बड़े खुश हैं इसके साथ ही उन्होंने राज्य और जिला प्रशासन द्वारा यात्रा में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की है.
श्रद्धालुओं ने किया आभार व्यक्त: बनारस से आए तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम में की गई सभी व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि धाम में बिजली, पानी आदि सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं बेहतर की गई हैं. गाजियाबाद दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें बाबा केदारनाथ के दर्शन बहुत बढ़िया ढंग से हुए हैं. सभी व्यवस्थाएं ठीक ढंग से की गई हैं जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ें:पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए बदरीनाथ के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
इसके साथ ही मध्य प्रदेश से आए अमित कुमार जोशी ने भी केदारनाथ यात्रा मार्ग में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बाबा के दर्शन बहुत सुगमता से हुए हैं. उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी होने के बाद भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन की तारीफ की.