उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जाम से परेशान केदारनाथ तीर्थयात्री धाम पहुंचकर भूल जा रहे सारे कष्ट, सुनाए अपने अनुभव - चारधाम यात्रा 2023

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है. सभी लोग बाबा केदार के दर्शन को लालायित नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रात में भी मंदिर के कपाट खुले रखे जा रहे हैं. हालांकि, विशेष समयावधि में कपाट बंद रखे जाते हैं. वहीं, केदारनाथ की यात्रा पर आने वाले यात्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोई खुश है तो कोई नाखुश नजर आ रहा है.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 12, 2023, 4:25 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 4:49 PM IST

यात्रियों ने शेयर किए अपने अनुभव.

रुद्रप्रयागःविश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पूरे शबाब पर चल रही है. बाबा के दर्शन कर कई यात्री बेहद खुश हैं, तो कई यात्री जाम को लेकर नाखुश भी नजर आ रहे हैं. खासकर यात्री पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही और सोनप्रयाग में लग रहे जाम से परेशान हैं. उनका कहना है कि हर तरफ जाम ही जाम है. ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

करीब 9 लाख यात्री कर चुके बाबा के दर्शनःयात्रियों का कहना है कि केदारनाथ पहुंचकर उन्हें अच्छे से दर्शन हो रहे हैं. लेकिन यात्रा के शुरुआती चरण में ही जाम और घोड़े-खच्चरों से धक्के खाकर केदारनाथ पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में उन्हे परेशानियां हो रही हैं. वहीं, अभी तक 8 लाख 90 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 25.50 लाख पार, 'फिट' ड्राइवरों को ही होगी यात्रा की परमिशन

केदारनाथ में यात्रियों की संख्या में हो रहा इजाफाःउम्मीद जताई जा रही है कि मॉनसून सीजन शुरू होने तक करीब 12 लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं. केदारनाथ में यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले लगातार बढ़ती जा रही है. हेलीकॉप्टर के जरिए अभी तक करीब 44 हजार यात्री केदार धाम पहुंच चुके हैं. जबकि, बाकी यात्री पैदल, घोड़े खच्चर और डंडी कंडी से ही धाम पहुंचे हैं.

केदारनाथ में दर्शन कर यात्री खुश

रात में भी हो रहे बाबा के दर्शनःबदरी केदार मंदिर समिति ने लगातार बढ़ रही भक्तों की भीड़ को देखते हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने के समय में भी बदलाव किया है. रात के समय भी मंदिर के कपाट खुले रखे गए हैं, ताकि यात्री रात के समय में भी दर्शन कर सके. केदारनाथ धाम में दर्शन कर यात्री बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि बाबा के दर्शन अच्छे से हो रहे हैं, दर्शन करने में कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

सीतापुर और सोनप्रयाग में जाम में फंस रहे यात्रीःवहीं, केदारनाथ की यात्रा पर आए यात्रियों का कहना है कि शुरुआत में उन्हें परेशानियां हो रही हैं. खासकर सीतापुर और सोनप्रयाग में यात्रियों को घंटों तक जाम के झाम में फंसना पड़ रहा है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों और पैदल चलने वाले यात्रियों के एक साथ चलने से आवाजाही में परेशानी पेश आ रही है.

Last Updated : Jun 12, 2023, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details