रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आया एक श्रद्धालु सेल्फी लेते हुए मंदाकिनी नदी में बह गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने यात्री को ढूंढने की काफी कोशिश की. लेकिन अबतक यात्री का कोई पता नहीं चल पाया है.
जा रहा था केदारनाथ, सेल्फी लेते हुए मंदाकिनी में बहा यात्री - केदारनाथ यात्रा
दिल्ली निवासी प्रदीप पालीवाल अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था. गौरीकुंड-केदारनाथ स्थित भीमबलि के पास युवक मंदाकिनी नदी किनारे सेल्फी लेने लगा. इस दौरान सेल्फी लेते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और वह मंदाकिनी नदी की तेज लहरों में बह गया.
दिल्ली निवासी प्रदीप पालीवाल अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था. गौरीकुंड-केदारनाथ स्थित भीमबलि के पास युवक मंदाकिनी नदी किनारे सेल्फी लेने लगा. इस दौरान सेल्फी लेते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और वह मंदाकिनी नदी की तेज लहरों में बह गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की काफी खोजबीन की. लेकिन यात्री का कहीं पता नहीं चला.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सेल्फी लेते समय यात्री का पांव फिसल गया. जिस कारण वो मंदाकिनी नदी में गिरकर तेज लहरों में बह गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है.