रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शनों को आ रहे दिल्ली के तीर्थयात्रियों की कार बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास एक टैंकर से टकरा गई, जिस कारण पांचों यात्री घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से एक घायल के सिर पर चोट के कारण श्रीनगर रेफर कर दिया गया.
बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से श्रीनगर की ओर से आ रही तीर्थयात्रियों की कार जोर से टकरा गई. जिससे इसमें सवार सभी पांचों तीर्थयात्री घायल हो गए. सभी तीर्थयात्री केदारनाथ दर्शनों को जा रहे थे.