रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम की यात्रा अब अंतिम चरण में है. आगामी 16 नवम्बर को केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर बन्द हो जाएंगे. अंतिम चरण की यात्रा में भक्त भारी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों के लिये अच्छी खबर है. अब भक्तों को मंदिर प्रागंण के बजाय मंदिर के सभा मंडप से बाबा के दर्शन कराया जाएगा.
कोरोना वायरस का हर जगह असर पड़ा है, इसमें केदारनाथ यात्रा पर शामिल है. कोरोना महामारी के कारण अभी तक 28 हजार के करीब ही यात्री बाबा केदार के दर्शन कर पाए हैं. अनलॉक-5 में कोविड 19 टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश करने की मनाही है. पहले भक्तों को मंदिर के बाहर से ही दर्शन कराए जा रहे रहे थे, लेकिन स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और देवस्थानम बोर्ड से वार्ता करने के बाद अब भक्तों को मंदिर के सभा मंडप से गर्भगृह के दर्शन कराये जा रहे हैं. हालांकि अभी भी मंदिर के गर्भगृह में जाने पर मनाही है.