खराब मौसम ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें. रुद्रप्रयागः खराब मौसम केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं जुटाने में बाधक बन रहा है. बर्फबारी होने से धाम में शाम के समय बिजली गुल होना आम बात हो गई है. बिजली जाने से यात्रियों के अलावा, स्थानीय लोगों, घोड़े खच्चर संचालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इस बार धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने परमिशन देने से स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है.
केदारनाथ धाम की यात्रा तैयारियों में इस बार मौसम पहले से ही बाधक बना हुआ है. खराब मौसम के चलते धाम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं हो रही है. जबकि, स्थानीय बेरोजगार युवा टेंट और ढाबा लगाने को लेकर जगह की तलाश कर रहे हैं. उन्हें जगह नहीं दी जा रही है और गढ़वाल मंडल विकास निगम को इस बार धाम में ज्यादा जगह टेंट लगाने को दी गई है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है.
स्थानीय टेंट संचालक पवन राणा ने कहा कि बेरोजगार युवा केदारनाथ धाम में रोजगार की तलाश में आ रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार को लेकर टेंट और ढाबा लगाने की जगह नहीं दी जा रही है. जबकि, गढ़वाल मंडल विकास निगम को ज्यादा जगह देकर टेंट लगाने की परमिशन दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार और शासन के इस रवैये के कारण स्थानीय बेरोजगार युवाओं में आक्रोश है. इसके अलावा धाम में अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर शौचालयों की कमी से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से बोले- सुविधा बढ़ा दो, यात्रा मत रोको
वहीं, बर्फबारी के कारण धाम में जहां समय पर टेंट कॉलोनी नहीं बन पाई है. अब बर्फबारी से रात के समय धाम समेत यात्रा पड़ावों में बिजली गायब हो रही है. बर्फबारी के कारण जहां बिजली के पोल टूट रहे हैं. वहीं, पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो रही है. रात के समय बिजली गुल रहने से घोड़ा खच्चर, डंडी कंडी संचालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, देश-विदेश से यात्रा पर तीर्थयात्रियों को मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय घोड़ा खच्चर संचालकों ने कहा कि शाम के समय विद्युत आपूर्ति ठप होने से उन्हें परेशानी हो रही है.
केदारनाथ धाम में पिछले 15 दिनों से बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है. धाम में दोपहर बाद हर रोज बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों की परेशानी भी बढ़ गई है. खराब मौसम के कारण यात्रियों को समय पर दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अब मंदिर के मुख्य दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा मार्ग पर दिखा श्रद्धालुओं का रेला, दिन में गौरीकुंड तो रात में कुंड से काकड़ागाड़ तक 4KM लंबा जाम
यात्रियों की सुरक्षा में पुलिस के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड के साथ ही पीआरडी के जवान भी तैनात हैं. लगातार केदारनाथ धाम में मौसम बिगड़ रहा है. हर दिन हो रही बर्फबारी के कारण तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक शाखा भदाणे ने कहा कि यात्रियों को लाइन में लगाकर दर्शन करवाए जा रहे हैं. यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.