उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रकृति ने बाबा केदार का बर्फ से किया श्वेत श्रृंगार, जमकर थिरके श्रद्धालु, देखिए वीडियो

आज केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे हैं. उससे पहले हुई बर्फबारी में बाबा का श्वेत श्रृंगार हुआ है. देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सुबह तक जारी रही.

kedarnath snowfall news
केदारनाथ में बर्फबारी

By

Published : Nov 16, 2020, 8:01 AM IST

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम में देर रात से शुरू हुई बर्फबारी सुबह तक जारी रही. आज बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं. उससे पहले मानो प्रकृति ने बाबा केदार का श्वेत श्रृंगार कर दिया.

बाबा केदार के दर पर बर्फ की चादर.

देखते ही देखते बाबा केदार का धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.

केदारनाथ में बर्फबारी.

बाबा केदार ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जी हां, केदारनाथ धाम में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है. जिससे केदारनाथ बर्फ की आगोश में आ गया है. अभी भी बर्फबारी जारी है.

केदारनाथ में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु.

कपाट बंद होने के मौके पर केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मदमहेश्वर, कालीशिला और तुंगनाथ की पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी है.

केदारनाथ में ताजा बर्फबारी के बीच झूमते श्रद्धालु.

ये भी पढ़ेंःथोड़ी देर में बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, CM त्रिवेंद्र और योगी ने बर्फबारी में किए दर्शन

आज केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं. उससे पहले हुई बर्फबारी ने ठंड तो जरूर बढ़ा दी है, लेकिन तीर्थ यात्रियों को इसमें भी बड़ा आनंद आ रहा है.

बाबा के भक्त उनके धाम में बर्फबारी का नाच-गाकर आनंद उठा रहे हैं. केदारनाथ धाम और उसके आसपास के इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान माइनस चार डिग्री चला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details