रुद्रप्रयागःकेदारनाथ धाम की तीसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है. बारिश का सीजन खत्म होते ही एक बार फिर से बाबा केदार के दर पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. पहले जहां मॉनसून सीजन में 300 से 500 के करीब यात्री बाबा के दरबार में पहुंच रहे थे तो वहीं अब आंकड़ा रोजाना 6 से 7 हजार पहुंच गया है. जिसके चलते धाम में अव्यवस्थाएं फैलने लगी है. जहां हाईवे के हाल को देख यात्रियों में मायूसी है तो वहीं यात्रा पड़ावों में महंगाई बढ़ने से वो आक्रोशित भी नजर आ रहे हैं.
यात्रियों ने ईटीवी भारत से साझा किए अनुभवःमॉनसून सीजन खत्म होते ही बाबा केदार के दर पर काफी संख्या में भक्त पहुंचने लगे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर के बाद यात्रा में और इजाफा होगा. इसी कड़ी में केदारनाथ यात्रा पर आए यात्रियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने-अपने अनुभव साझा किए. यात्रियों का कहना है कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चर संचालकों का व्यवहार सही नहीं है. पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों के साथ धक्का-मुक्की करते हैं.
यात्रियों का आरोप, ₹90 में पानी की बोतल तो ₹40 में मिल रहा एक केलाःइसके साथ ही कुछ यात्रियों ने कहा कि केदारनाथ धाम में काफी ज्यादा महंगाई है. पानी की बोतल 90 रुपए की मिल रही है तो उन्हें एक केला 40 रुपए का दिया गया है. केदारनाथ धाम तक सामान पहुंचाने में हालांकि दिक्कतें होती है, लेकिन यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड तक वाहन पहुंचने के बाद भी यहां महंगाई काफी ज्यादा है.