उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में श्रद्धालु महंगाई से परेशान, पुलिसकर्मियों पर महिला तीर्थयात्रियों से अभद्रता का आरोप - पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

Complaint of pilgrims in Kedarnath Dham केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही हद से ज्यादा महंगाई और लूट की बात भी कही है. यात्रियों का कहना है कि उन्हें धाम में आकर अपमानित होना पड़ रहा है. Chardham Yatra 2023

KEDARNATH DHAM
केदारनाथ धाम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:48 PM IST

केदारनाथ धाम में श्रद्धालु महंगाई से परेशान.

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है. अभी तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. वहीं, अकेले 18 लाख के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम यात्रा कर चुके हैं. हर दिन केदारनाथ धाम में 10 से 12 हजार लोग बाबा केदार का आशीर्वाद ले रहे हैं. वहीं, कुछ श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाखुश नजर आ रहे हैं.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम पहुंच रहे यात्री खुश नहीं हैं. यात्री धाम में फैली महंगाईं के अलावा पुलिस की ओर से की जा रही अभद्रता से काफी आक्रोशित हैं. यात्रियों का कहना है कि वह देश के अनेक हिस्सों से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन धाम में उन्हें अपमानित होना पड़ रहा है.

केदारनाथ धाम में यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक दर्शनों के लिए यात्रियों की लाइन लगी हुई है. लेकिन यात्रियों को यहां पहुंचकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री कठिन पैदल रास्ते से किसी तरह से धाम पहुंच रहे हैं. लेकिन धाम पहुंचने पर यात्रियों के साथ पुलिस की ओर से की जा रही अभद्रता के कारण वह खासे परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था ने बनाया नया कीर्तिमान

पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप: यात्रियों का कहना है पुरूष पुलिस कर्मी महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं. पुलिस वाले थप्पड़ मारने की बात कर रहे हैं. दर्शन के नाम पर धंधा चलाया जा रहा है. पुरूषों को पुलिस कर्मी मार रहे हैं. जो कमिशन दे रहा है, उसे दर्शन कराए जा रहे हैं. पंडे और पुलिस सब आपस में मिले हुए हैं. यहां महंगाईं भी काफी ज्यादा है. नौ हजार से रूम की कीमत शुरू है. लाइन में लगने के बाद भी दर्शन नहीं हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details