रुद्रप्रयाग:22 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. जिसको लेकर शासन प्रशासन स्तर पर तैयारियों बड़ी जोरों से चल रही है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने आज केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों की टीम केदारनाथ धाम पहुंची. इस दौरान टीम को धाम में काफी कमियां नजर आई. तीर्थ पुरोहित प्रशासन द्वारा केदारनाथ में की जा रही तैयारी और व्यवस्था से नाखुश दिखे.
तीर्थ पुरोहितों ने कहा हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा अव्यवस्थाओं के बीच शुरू की जा रही है. जिसका नुकसान तीर्थ यात्रियों को झेलना पड़ता है. केदारनाथ पैदल मार्ग का सुधारीकरण काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. समय कम है और काम ज्यादा बचा है. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों एवं स्थानीय लोगों को मोर्चा संभालने की जरूरत है.
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा केदारनाथ यात्रा शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी तक पैदल मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया है. केदारनाथ धाम में अभी भी भारी मात्रा में बर्फ जमी है. पैदल मार्ग पर जगह-जगह ग्लेशियर टूटे हुए हैं. बड़े-बड़े ग्लेशियरों के बीच से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है. अब समय कम और काम ज्यादा है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भारत-चीन पर स्थित मलारी गांव पहुंचे मनसुख मांडविया, वाइब्रेंट विलेज को लेकर की समीक्षा बैठक