उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ मार्ग पर बढ़ी फिसलन से घोड़े से गिरा यात्री, रीढ़ की हड्डी में आई चोट

बारिश के कारण केदारनाथ मार्ग में काफी फिसलन हो गई है. इसी के कारण एक तीर्थयात्री घोड़े से गिर गया. यात्री को इलाज के लिए हेली सेवा के जरिये गुप्तकाशी पहुंचाया गया.

घोड़े से गिरकर तीर्थ यात्री घायल

By

Published : May 24, 2019, 8:42 PM IST

रुद्रप्रयाग:लगातार बारिश होने से केदारनाथ यात्रा मार्ग फिसलन भरा हो गया है, जिस कारण आये दिन तीर्थयात्रियों के साथ ही घोड़े-खच्चर भी चोटिल हो रहे हैं. शुक्रवार (24 मई) को भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, केदारनाथ दर्शन के बाद वापस लौट रहे गुजरात निवासी डॉ. उमेश परमार घोड़े से गिर गये, जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई है.

दरअसल, गुजरात निवासी यात्री डॉ. उमेश परमार (उम्र 36) केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान केदारनाथ-गौरीकुंड पड़ाव के छोटी लिनचैली के पास संतुलन बिगड़ने के कारण वो घोड़े से नीचे गिर गये और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई है. सूचना मिलने पर आरडीआरएफ एवं पुलिस की टीम की मदद से घायल तीर्थयात्री को प्राथमिक उपचार के लिए भीमबली चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने यात्री की रीढ़ की हड्डी में चोट आने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः जा रहा था केदारनाथ, सेल्फी लेते हुए मंदाकिनी में बहा यात्री

उन्होंने बताया कि घोड़े से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी के टूटने की संभावना है. इसके बाद यात्री के परिजनों ने जिला प्रशासन से संपर्क कर हेलीकॉप्टर की मांग की. प्रशासन की ओर से हेली कंपनी से संपर्क किया गया और यात्री को हेली सेवा के जरिये गुप्तकाशी पहुंचाया गया.

उधर, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि बारिश के कारण केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर फिसलन हो गई है. ऐसे में यात्रियों और घोड़े-खच्चर संचालकों को संभलकर चलने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि घायल तीर्थयात्री को हेली सेवा के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details