रुद्रप्रयाग:लगातार बारिश होने से केदारनाथ यात्रा मार्ग फिसलन भरा हो गया है, जिस कारण आये दिन तीर्थयात्रियों के साथ ही घोड़े-खच्चर भी चोटिल हो रहे हैं. शुक्रवार (24 मई) को भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, केदारनाथ दर्शन के बाद वापस लौट रहे गुजरात निवासी डॉ. उमेश परमार घोड़े से गिर गये, जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई है.
दरअसल, गुजरात निवासी यात्री डॉ. उमेश परमार (उम्र 36) केदारनाथ यात्रा से वापस लौट रहे थे. इस दौरान केदारनाथ-गौरीकुंड पड़ाव के छोटी लिनचैली के पास संतुलन बिगड़ने के कारण वो घोड़े से नीचे गिर गये और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई है. सूचना मिलने पर आरडीआरएफ एवं पुलिस की टीम की मदद से घायल तीर्थयात्री को प्राथमिक उपचार के लिए भीमबली चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने यात्री की रीढ़ की हड्डी में चोट आने की बात कही.