रुद्रप्रयाग : जिला कार्यालय सभागार में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया गया. यह प्रशिक्षण सतर्कता विभाग के डीएसपी चंद्र मोहन सिंह द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय ने बताया कि हम सबका दायित्व है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्पक्षता से करें, जिससे कि आम जनमानस को लाभ मिले.
राजस्व विभाग के कार्मिकों को नैतीकता का प्रशिक्षण . यह भी पढ़ें-मसूरी रोप-वे पर मंडरा रहा खतरा, जारी हुआ बंद करने का आदेश
डीएसपी चन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि लोक सेवक पब्लिक ड्यूटी का निर्वहन करता है और जन कार्यों की एवज में सरकार उसे वेतन देती है. उन्होंने बताया कि लोक सेवकों को हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए. उन्हें किसी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेना चाहिए.