रुद्रप्रयाग:वर्ष 2022 की यात्रा में रिकाॅर्ड 16 लाख भक्त केदारनाथ पहुंचे थे. भक्तों की संख्या अधिक होने से केदारनाथ धाम के बुग्यालों सहित केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह गंदगी से पट गया था. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर फैली गंदगी पर चिंता जाहिर की थी. प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद धाम में सफाई अभियान चलाया गया और हिमालय में स्थित बुग्यालों को गंदगी मुक्त किया गया.
पैदल मार्ग पर किया जा रहा पक्के शौचालयों का निर्माण: धाम सहित पैदल मार्ग पर सबसे अधिक गंदगी स्थाई शौचालयों से होती है. पिछली यात्रा में अस्थाई शौचालयों के कारण लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था. केदारनाथ धाम के बुग्यालों और धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है. यात्रियों को गंदगी से निजात देने के लिये इस बार धाम सहित पैदल मार्ग पर जगह-जगह पक्के शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. पक्के शौचालयों का निर्माण होने से जहां केदारनाथ धाम के बुग्याल गंदगी मुक्त रहेंगे, वहीं यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
Badrinath NH Cracks Treatment: जोशीमठ में बदरीनाथ हाईवे पर आई दरारों का ट्रीटमेंट जारी, हाईवे को खतरा नहीं- SDM