रुद्रप्रयाग: रामनवमी पर्व के अवसर पर कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में इस बार ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली. हालांकि अधिकांश जगहों पर भगवान श्रीराम और हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. लोगों ने सुंदरकांड के पाठ के साथ विश्व शांति की प्रार्थना की. वहीं, सणगू कंडारा के मां भगवती दक्षिण काली मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्र भी हरियाली वितरण के साथ संपन्न हो गया.
आज रामनवमी के अवसर पर लोगों ने घरों में भगवान श्रीराम और हनुमान की विधिवत पूजा की. इस दौरान कुछ जगहों पर लोगों ने घरों में बोई हरियाली का प्रसाद के रूप में वितरण किया. सुंदरकांड का पाठ कर भगवान से कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने की कामना की गई.