रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पहाड़ों में इस साल बारिश के कारण काफी जन-जीवन प्रभावित हुआ है. वहीं कुछ दिनों के लिए थमी बारिश का सिलसिला फिर से पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है. बारिश के कारण फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण पहाड़ में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी थी.
रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. हाईवे पर बोल्डर और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि हाईवे को खोलने में लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं.
घंटों मशक्कत के बाद खुला हाईवेःऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के पास पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण सुबह बंद हो गया था. हालांकि लोनिवि की मशीनों की मशक्कत के बाद दोपहर तक हाईवे खुल गया. वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी शेरसी-फाटा में मलबा और बोल्डर आने से बंद हुआ, जिसे खोलने में विभाग को घंटों लग गए.