उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुंगनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान, एक क्विंटल कचरा हुआ इकट्ठा

तुंगनाथ धाम में स्थानीय लोगों ने सफाई अभियान चलाते हुए एक क्विंटल कचरा एकत्रित किया है. इसे निस्तारित करने के लिए चोपता भेजा गया है.

Tungnath Dham
तुंगनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान

By

Published : Aug 17, 2021, 4:48 PM IST

रुद्रप्रयाग: ईको पर्यटन विकास समिति तुंगनाथ चोपता, व्यापार संघ ने चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर विभिन्न प्रजाति के छायादार वृक्षों का रोपण करने के साथ ही तुंगनाथ धाम में स्वच्छता अभियान चलाकर एक कुंतल से ज्यादा प्लास्टिक एवं कूड़ा एकत्रित किया. कूड़े को निस्तारण के लिए चोपता पहुंचाया गया है. साथ ही तुंगनाथ धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों से धाम में कूड़ा और अन्य प्लास्टिक की चीजें न फेंकने का अनुरोध भी किया है.

ईको पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी ने बताया कि ईको पर्यटन विकास समिति चोपता तुंगनाथ, व्यापार संघ एवं जीप टैक्सी यूनियन के संयुक्त प्रयासों से चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग पर भुजगली से तुंगनाथ धाम तक 100 देवदार तथा चोपता से भुजगली तक 50 पौधे बुरांस के लगाए गए हैं.

पढ़ें: तालिबानियों के बीच फंसे देहरादून के चार युवक, ईटीवी भारत के सामने हुए भावुक, मदद की लगाई गुहार

इसके साथ ही चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग सहित तुंगनाथ धाम तक स्वच्छता अभियान चलाकर एक कुंतल से ज्यादा प्लास्टिक एवं अन्य सामाग्री एकत्रित कर निस्तारण के लिए चोपता पहुंचायी गयी है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान में ईको पर्यटन विकास समिति सहित सभी के प्रयासों से मंदिर परिसर तुंगनाथ धाम से 35, तुंगनाथ बाजार से 30 तथा गणेश दर्शनी से चोपता तक 20 बोरे कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण के लिए खच्चरों से चोपता पहुंचाया गया.

उन्होंने बताया कि ईको पर्यटन विकास समिति ने यात्रा पड़ावों सहित सहित तुंगनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों, घोड़े खच्चर संचालकों, भेड़ एवं पशुपालकों से कहा गया है कि पैदल मार्ग पर रोपित छायादार वृक्षों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाए. साथ ही पर्यटकों से कूड़ा नहीं फैलाने का अनुरोध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details