पिथौरागढ़:लोकतंत्र के महापर्व में जहां एक ओर लोग बढ़-चढ़कर मतदान के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं पिथौरागढ़ जिले के कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है. खास तौर पर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बहिष्कार किया है. गंगोलीहाट विधानसभा के हिपा गांव और चामाचौड़ के ग्रामीण जहां मतदान बहिष्कार पर डटे हुए हैं, वहीं धारचूला विधानसभा सीट के कनार गांव के ग्रामीण भी शासन-प्रशासन की उपेक्षा के चलते मतदान बहिष्कार करने को मजबूर हैं. कनार के लोग लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे हैं. मगर आज तक कोई सुनवाई न होने से ग्रामीण नाराज हैं.
लंबे समय से सड़क की मांग को लेकर पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट विधानसभा सीट के हीपा और चामाचौड़ के साथ ही धारचूला विधानसभा सीट के कनार गांव में ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है. अभी तक मिली खबरों के अनुसार चामाचौड़ और कनार गांव में स्थित बूथ में अभी तक किसी ने वोट नहीं किया है. जबकि हीपा गांव में महज 2 वोट पड़े हैं. बता दें कि गंगोलीहाट विधानसभा सीट के चामाचौड़ मतदान केंद्र में कुल 775 वोटर हैं. सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने यहां मतदान का पूर्ण बहिष्कार किया है.
पढ़ें-Uttarakhand Voting: पिथौरागढ़ में वोटिंग जारी, भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाले वोट