रुद्रप्रयाग:बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में डीडीआरएफ और नगर पालिका ने सराहनीय कार्य किया है. जिला प्रशासन के निर्देशों पर सक्रियता दिखाते हुए दोनों विभागों के कर्मचारियों ने नदी से सटे निचले और असुरक्षित स्थानों पर 25 परिवारों के 149 सदस्यों को रेन बसेरा और बारात घर में शिफ्ट कराया गया है.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आम जनमानस से आग्रह किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा जनित समस्या होने पर शीघ्र ही कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए. जिससे समय रहते हुए लोगों की मदद की जा सके. जिले में लगातार हो रही बारिश और नदी का जलस्तर में आई वृद्धि को देखते हुए डीडीआरएफ व नगरपालिका द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है.