उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया - आपदा जनित समस्या

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के निर्देश पर रुद्रप्रयाग में डीडीआरएफ और नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है, जिससे नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा सके.

evacuate people to safe places
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

By

Published : Jun 20, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 6:17 PM IST

रुद्रप्रयाग:बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने में डीडीआरएफ और नगर पालिका ने सराहनीय कार्य किया है. जिला प्रशासन के निर्देशों पर सक्रियता दिखाते हुए दोनों विभागों के कर्मचारियों ने नदी से सटे निचले और असुरक्षित स्थानों पर 25 परिवारों के 149 सदस्यों को रेन बसेरा और बारात घर में शिफ्ट कराया गया है.

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आम जनमानस से आग्रह किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपदा जनित समस्या होने पर शीघ्र ही कंट्रोल रूम को सूचित किया जाए. जिससे समय रहते हुए लोगों की मदद की जा सके. जिले में लगातार हो रही बारिश और नदी का जलस्तर में आई वृद्धि को देखते हुए डीडीआरएफ व नगरपालिका द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

पढ़ें-नदी किनारे स्थित घरों में घुसा मलबा, पालिका ने करवाये खाली

सर्वे में 25 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और 26 परिवारों को अतिरिक्त चिन्हित किया गया है. जल स्तर में अत्यधिक वृद्धि होने पर चिन्हित परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर में वृद्धि होने और बारिश से होने वाली अनहोनी से बचने के लिए नगरीय लोगों को लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क किया गया है. जिला प्रशासन ने चारों तहसील से लगातार जिलाधिकारी से संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details