रुद्रप्रयाग: जिले में बर्फबारी के पांच दिन बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बर्फबारी के कारण पिछले एक सप्ताह से केदारनाथ में संचार और विद्युत सेवा ठप पड़ी हुई है. इसके चलते केदारनाथ धाम में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. केदारनाथ धाम में आठ फीट तक बर्फ जमी है, जिस कारण धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़े हुए हैं. साथ ही वहां पर मौजूद अधिकांश मजदूर नीचे लौट आए हैं. वहीं, पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी का आनंद लेने के पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पिछले सप्ताह केदारनाथ धाम सहित जिले के उच्च क्षेत्रों में जमकर बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस कारण इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप जारी है. बर्फबारी के बाद सबसे बुरा हाल केदारनाथ धाम का हुआ है. गौरीकुंड से ऊपर केदारनाथ धाम तक बर्फ ही बर्फ है. केदारनाथ जाने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी बर्फ से ढक गया है. इसके साथ गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक विद्युत लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पेयजल लाइनों को भी काफी क्षति पहुंची है. जबकि, एक सप्ताह से केदारनाथ धाम में संचार सेवा भी ठप है. अत्यधिक बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम से कई मजदूर नीचे लौट आए हैं. शीतकाल के दौरान धाम में चलने वाले सभी पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़े हुए हैं. कनेक्टविटी न होने के कारण केदारनाथ धाम में किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है.