रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग के तहत बने शौचालयों में दुर्गंध फैलने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) ने पालिका से शौचालयों की नियमित साफ सफाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को बदबू से निजात मिल सके. साथ ही गौ रक्षा विभाग ने कूड़ादानों में लाॅक सिस्टम लगाने की भी मांग की. जिससे निराश्रित गाय और नंदी कूड़ादानों में डाले गये प्लास्टिक कचरा ना खा सकें.
विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी और कोषाध्यक्ष संदीप कप्रवाण ने उप जिलाधिकारी समेत प्रशासक नगर पालिका को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के शौचालयों में साफ-सफाई नियमित नहीं की जा रही है. मुख्य बाजार के मोनी पान भंडार के पास बने शौचालय में हर समय बदबू फैली रहती है. जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में परेशानी होती है.
उन्होंने कहा कि शौचालय का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है. जिससे राहगीरों और तीर्थयात्रियों को दिक्कत होती है. साथ ही अन्य स्थानों पर बनाए गए शौचालयों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. केदारनाथ तिराहे पर बनाए गये शौचालय में भी गंदगी फैली रहती है, जबकि शौचालय के ठीक बगल में संतोषी माता का मंदिर है. ऐसे में स्थानीय लोग मंदिर जाते हैं, तो तो उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ता है.