रुद्रप्रयाग: जिले के 27 गांव में जल संरक्षण, संर्वद्धन और संचय के लिए तैनात नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में स्त्रोत सुधारीकरण का कार्य किया गया. अभियान के पहले दिन में समस्त 27 गांवों में कुल 2700 चाल-खाल का निर्माण कार्य किया गया. कल से इन गांवों में यह कार्य मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की कमी को पूरा करने के लिए जल स्त्रोत का निर्माण करना है.
चाल-खाल का मानक एक मीटर गहरी और एक मीटर चौड़ी तय किया गया. जिले के जल संकटग्रस्त स्त्रोतों पर जल संरक्षण का कार्य महाभियान के रूप में किया गया. इससे आगामी गर्मी के सीजन में जनपदवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा.
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में ग्राम भीमली-बन्दरतोली के स्त्रोत पर जल स्त्रोत को पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया. प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच चाल-खाल बनाने का लक्ष्य जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया, जिसे स्त्रोत पर उपस्थित समस्त ग्रामीण, छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दल द्वारा पूरा किया गया. इन खन्तियों के निर्माण से वर्षा का जल चाल-खाल में संचित होगा, जिससे भूमिगत जल में वृद्वि होगी.