रुद्रप्रयाग: देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण रुद्रप्रयाग में आम लोगों की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग के दुरस्थ गांवों के लोग बच्चों की पढ़ाई के लिये कई वर्षों से मुख्य बाजारों में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण काम बंद होने के चलते ये लोग आज अपने गांवों की ओर रुख करने को मजबूर हैं.
रुद्रप्रयाग जिले में मदमहेश्वर, कालीमठ, तुंगनाथ, केदारघाटियों की 70 ग्राम पंचायतों के लगभग 40 प्रतिशत परिवार नौनिहालों को उच्च शिक्षा देने के उद्देश्य से मुख्य बाजारों में वर्षों से डेरा जमाए हुए थे. इन परिवारों के मुखिया देश के अन्य राज्यों में होटलों या फिर अन्य संस्थानों में नौकरी करते थे. वहीं, लॉकडाउन के कारण अब इनकी जिंदगी पर खासा असर पड़ रहा है.