रुद्रप्रयाग: कोरोना से बचाव और सतर्कता के लिए रुद्रप्रयाग जिले में पीएम मोदी के आह्वान का पालन होता दिख रहा है. जिले में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर सहित कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक इस एप को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं और लोगों को जागरुक करने में लगे हैं. अब तक पूरे जिले में 20 हजार से ज्यादा लोग एप को डाउनलोड कर चुके हैं.
दरअसल, देश में फैली कोरोना महामारी को हराने के लिए जागरुकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है. कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गये आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस एप को लेकर कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक लोगों में जागरुकता पैदा कर रहे हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि इस एप से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से कैसे बचाव किया जा सकता है.