उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक

रुद्रप्रयाग में यात्रियों के रुकने वाली जगहों पर वॉल पेंटिंग कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

rudraprayag wall painting  news
rudraprayag news

By

Published : Jan 29, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Jan 29, 2021, 10:09 PM IST

रुद्रप्रयागः सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह लोगों और आम जनता को जागरूक करने को लेकर इन दिनों जिले की सड़कों पर वॉल पेटिंग की जा रही है. पेंटिंग के जरिए कलाकारों की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. दिल्ली आर्ट स्टूडियो के संस्थापक संदीप पंवार और उनकी टीम यह कार्य कर रही है. रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास की दीवारों को चित्रों से सजाया जा रहा है. जो भी इन चित्रों को देख रहा है, वह उस स्थान पर रुक रहा है.

सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक.

बता दें कि जनपद के जखोली विकासखंड के मूल निवासी संदीप अपनी पांच सदस्यीय टीम के साथ इन दिनों कला के माध्यम से विशेष पहचान दिलाने के लिए रुद्रप्रयाग शहर के विशेष स्थानों को वाॅल पेंटिंग के माध्यम से रंग रहे हैं. आर्ट स्टूडियो की पांच सदस्यीय टीम ने यात्रा सुरक्षा विषय को लेकर जवाड़ी बाईपास के मुख्य स्थानों को चुना है. साथ ही लव रुद्रप्रयाग थीम के साथ वे ऐसे स्थानों का पेटिंग के माध्यम से सौन्दर्यीकरण कर रहे हैं, जहां से शहर के बड़े भूभाग का दीदार किया जा सके.

इसके लिए सबसे पहले उन्होंने बाईपास के नजदीक बने वन विभाग के कार्यालय के पास की सड़क की दीवार को चुना. यहां से पर्यटक अलकनन्दा-मंदाकिनी संगम सहित रुद्रप्रयाग शहर के विहंगम दृश्य को देख सकते हैं. जिस कारण बहुत से पर्यटक यहां पर रुक कर संगम और शहर का दीदार कर सकते हैं. इसलिए आर्ट स्टूडियो ने इस स्थान को सजाने की सोची. आर्ट स्टूडियों के संस्थापक संदीप पंवार और उनकी टीम ने यहां पर एक बड़ी सी पेंटिंग के साथ गढ़वाली भाषा में सड़क पर सुरक्षित ढंग से चलने के लिए संदेश भी लिखा है.

ये भी पढ़ेंःCM ने अपने विधायक के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचाया अस्पताल

वहीं, सड़क सुरक्षा के प्रति संदीप एवं अन्य कलाकारों की ओर से की जा रही इस पहल की सराहना हो रही है. सड़क की दीवारों पर इस प्रकार से वाॅल पेंटिंग का दृश्य पहली बार देखा जा रहा है. इन दीवारों पर हिन्दी से लेकर गढ़वाली भाषा में लिखा जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा सके. वहीं रुद्रप्रयाग मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास से संगम स्थल का भव्य नजारा दिखाई देता है. यहां पर यात्री रुककर इन दिनों धूप भी सेंक रहे हैं और वाॅल पेंटिंग का भी दीदार कर रहे हैं. इस दौरान आर्ट स्टूडियो की जमकर तारीफ की जा रही है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details