उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती मरीज गायब, खोजबीन में जुटी पुलिस

जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती एक मरीज के गायब होने से अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है. मरीज के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करा दी है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच की जा रही है.

Rudraprayag District Hospital
Rudraprayag District Hospital

By

Published : Sep 4, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 2:50 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती एक मरीज गायब हो गया है. मरीज के गायब होने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है. मरीज के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करा दी है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग के वार्ड नंबर-66 में विक्रम सिंह कप्रवाण नाम का मरीज भर्ती था. 31 अगस्त की रात को मरीज रात नौ बजे तक वहीं था. रात साढ़े आठ बजे के लगभग मरीज का डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. जबकि नौ बजे तक मरीज का बेटा भी अस्पताल में ही मौजूद था. मरीज का बेटा नौ बजे के आस-पास ही अस्पताल से बाजार आया था. मरीज का बेटा एक सितंबर सुबह जब अस्पताल पहुंचा तो उसे वार्ड में भर्ती अपने पिता नहीं दिखाई दिए. आस-पास भर्ती सभी मरीजों को पूछा गया, लेकिन खोजबीन करने के बाद भी मरीज का कुछ पता नहीं चला.

रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती मरीज गायब.

मामला जब अस्पताल प्रबंधन तक पहुंचा तो सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में कहीं भी मरीज नहीं दिखाई दे रहा है. काफी खोजबीन के बाद भी जब मरीज का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दर्ज करवा दी है.

अस्पताल से लापता हुए मरीज के बेटे जयवीर सिंह का कहना है कि वह अस्पताल से किसी को बताए बगैर लापता हो गये हैं. जगह-जगह खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. 29 अगस्त को पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पढ़ें:टिहरी: PWD ने सड़क बनाने के नाम पर काटे सैकड़ों पेड़, ग्रामीणों में रोष

जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. दिग्विजय सिंह रावत का कहना है कि साढ़े आठ बजे जब डॉक्टर निरीक्षण करने गए थे, तो मरीज वहीं था. मरीज रात के समय गायब हुआ है. सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से मरीज की खोजबीन जारी है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details