रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने केदारनाथ धाम के लिए संचालित हो रही हेली सेवाओं पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि हेली सेवा में जो स्थानीय लोग काम कर रहे हैं, उनका भी शोषण किया जा रहा है. इतना ही नहीं प्रशासन का भी उन पर कोई दबाव नहीं है. साथ ही कहा कि टिकट काटकर यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है.
बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली सेवाएं अलग-अलग जगहों से संचालित हो रही हैं. सभी हेली सेवाओं की 70 प्रतिशत टिकट गढ़वाल मंडल विकास निगम के जरिए ऑनलाइन बुक होते हैं. जबकि 30 प्रतिशत टिकट ऑफलाइन बुक की जाती है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Kedarnath Heli Ticket Booking) में भी फर्जी वेबसाइटों के जरिए यात्रियों के साथ लाखों रुपए का घपला हो रहा है. यात्री टिकट लेकर यहां पहुंच तो रहे हैं, लेकिन उनकी टिकट सही नहीं पाई जा रही है.
केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान. ये भी पढ़ेंः केदारनाथ घाटी में कम ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर उड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई इसके अलावा केदारघाटी में ब्लैक टिकटिंग का खेल भी खूब चल रहा है. गढ़वाल मंडल विकास निगम (Garhwal Mandal Vikas Nigam) के जरिए यात्रियों को भले ही टिकटे न मिले, लेकिन ब्लैक में टिकट अवश्य मिल रही है. केदारनाथ पहुंचने वाले यात्री भी हेली सेवाओं पर फ्रॉड करने का आरोप लगा रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि उन्होंने पवन हंस की ऑनलाइन वेबसाइट से टिकट बुक किया था, लेकिन यहां आने पर बता रहे हैं कि उनका टिकट सही नहीं है. ऐसे में वो परेशान हैं और उनको हजारों रुपए की चपत लगी है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ हेली टिकट के नाम पर ₹1 लाख ठगे, गूगल सर्च पर मिले लिंक से हुई धोखाधड़ी
केदारनाथ के लिए संचालित हो रही हेली सेवाओं पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत (Kedarnath MLA Shaila Rani Rawat) ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि हेली सेवाओं अपनी मनमानी कर रही है. जो स्थानीय लोग हेली सेवाओं में कार्य कर रहे हैं, उनका शोषण किया जा रहा है. इतना ही नहीं यात्रियों के भी टिकट काटे जा रहे हैं. हेली सेवाएं प्रशासन के हाथ में भी नहीं हैं. जल्द ही हेली सेवाओं के साथ बैठक की जाएगी.