उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार, पार्टी हाईकमान की बढ़ाई मुश्किलें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा सीट (Rudraprayag and Kedarnath assembly seats) में कांग्रेस (uttarakhand congress) और भाजपा (uttarakhand bjp) के उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त होने से विधानसभा चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

candidates in BJP-Congress
भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार

By

Published : Nov 26, 2021, 2:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) नजदीक हैं. ऐसे में जनपद की दोनों सीटों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं, जबकि रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट (Rudraprayag Assembly seat) से भी कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी होने वाली है. कांग्रेस (uttarakhand congress) और भाजपा (uttarakhand bjp) में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त होने से विधानसभा चुनाव में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. ऐसे में टिकट वितरण में छोटी सी चूक इन्हें हार का रास्ता भी दिखा सकती हैं. भाजपा-कांग्रेस में दावेदारों की लंबी कतार (list of candidates in BJP-Congress) ने हाईकमान की टेंशन बढ़ा दी है.

बता दें कि, आगामी वर्ष में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. जिले में दो सीटों पर चुनाव होना है, जिनमें रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा (Rudraprayag and Kedarnath Assembly) हैं. ये दोनों ही सीटें प्रदेश की राजनीति में काफी मायने रखती हैं. पिछले बार के चुनाव में केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने कम अंतराल से जीत हासिल की थी. इस सीट पर वर्ष 2012 के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो रही है. वर्ष 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई शैलारानी रावत को अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें चौथे नंबर पर रहकर संतोष करना पड़ेगा. उनकी हार के बाद से भाजपा में दावेदारों की लिस्ट काफी तेजी से बढ़ गई है. ऐसे में इस सीट पर कार्यकर्ताओं में टिकट को लेकर घमासान होना तय माना जा रहा है.

चुनावी नजदीक है और केदारनाथ सीट से भाजपा के दावेदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिन कार्यकर्ताओं को कभी जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते नहीं देखा गया. वे आज उनके हितैषी बने हुए हैं और खुद को भाजपा का प्रत्याशी बता रहे हैं. जनता के बीच इस तरह से दावा कर रहे हैं, जैसे टिकट उन्हें मिलना तय है. इसके अलावा रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर भी भाजपा से दावेदारों की फेहरिस्त लंबी है. यहां का माहौल तो अलग ही नजर आ रहा है. जो कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, उन्होंने पोस्टर-बैनरों से सीटिंग विधायक को ही गायब कर दिया है और खुद के पोस्टरों में राष्ट्रीय नेताओं के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें:पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित

इन दिनों ये नेता मेला, पांडव नृत्य व रामलीलाओं में व्यस्त हैं. कभी ये नेता स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच नहीं दिखाई दिए और अब चुनाव को देखते हुए जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इन धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर जनता को बेवकूफ बनाने में लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में नेताओं की भरमार से शराब का प्रचलन भी काफी बढ़ने लगा है और शराब माफियाओं की पौबारह मची है. कुछ नेताओं ने तो अपनी विधानसभाओं को पोस्टर और बैनरों से पाट दिया है, जबकि साढ़े चार सालों तक ये लोग जनता से काफी दूरी बनाए हुए थे. आज उनके बीच जाकर खुद को प्रत्याशी बता रहे हैं. और जनता का वोट बैंक खींचने में लगे हैं.

वहीं, पानी, सड़क, शिक्षा की समस्या से लेकर कौन से स्कूल शिक्षक विहिन हैं, उन्हें यह भी मालूम नहीं है. जबकि कई क्षेत्रों में स्वास्थ्य की समस्याएं आज भी जस की तस हैं. ये लोग जनता के बीच जाकर पार्टी हाईकमान को यह संदेश पहुंचाने चाहते हैं कि वे भी जनता के बीच हैं. उन्हें भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जबकि हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. सीटिंग विधायक के होने के बावजूद भी भाजपा के कई नेता जनता के बीच जाकर खुद को मजबूत दावेदार बता रहे हैं और अपने-अपने पोस्टर बैनर लगाकर सटिंग विधायक को नदारद कर प्रचार अभियान छेड़े हुए हैं. यहां तक कि कुछ सोशल मीडिया पर खुद को विकास का पुरोधा साबित करने में लगे हैं. इसके अलावा छोटे दलों के नेता भी जनता के बीच दिखने लगे हैं, जबकि निर्दलीय दावेदारों ने भी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें:किशोर उपाध्याय बोले- महिलाओं को दिया जाए प्रदेश का नेतृत्व, सशक्त इतिहास से कराया रूबरू

बहरहाल, भाजपा और कांग्रेस में टिकट दावेदारों की लंबी कतार होने से पार्टी हाईकमान के सामने भी एक चुनौती खड़ी हो गयी है. ऐसे में देखना यह भी दिलचस्प रहेगा कि सीटिंग विधायक अपने टिकट को बचा पाने में कहां तक सफल हो पाते हैं.

भाजपा से केदारनाथ सीट से इन लोगों ने की है टिकट की दावेदारी-पूर्व विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, संजय दरमोड़ा, पंकज भट्ट, दिनेश बगवाड़ी, सुभाष नेगी, देवप्रकाश सेमवाल, वीर सिंह बुडेरा, अनूप सेमवाल, अरविंद गोस्वामी.

कांग्रेस से केदारनाथ विधानसभा के दावेदार-विधायक मनोज रावत, प्रदीप बगवाड़ी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, विनोद राणा, लक्ष्मण रावत है.

आम आदमी पार्टी- सुमंत तिवाड़ी, विजय चमोला है.

यूकेडी- गजपाल रावत

निर्दलीय-कुलदीप रावत, देवेश नौटियाल, कुलदीप नेगी.

रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा से दावेदार-विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, पूर्व दर्जाधारी वीरेन्द्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, आचार्य शिव प्रसाद ममगाई, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, वीर सिंह रावत है.

रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस से दावेदार-पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, ब्लाॅक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, वीरेन्द्र बुटोला, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट, अंकुर रौथाण, राजीव कंडारी है.

उक्रांद- मोहित डिमरी, सरला खण्डूड़ी और मातृ सेवा पार्टीसे सुधीर नेगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details