रुद्रप्रयाग:समाज में आज भी कई शिक्षक ऐसे हैं, जो बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और निस्वार्थ भाव से छुट्टियों में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. विकासखंड ऊखीमठ के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुरूवा मनसूना में तैनात सहायक अध्यापक पन्नालाल शर्मा भी इन्हीं अध्यापकों में से एक हैं. जो विगत जुलाई माह से बच्चों की पढ़ाई जारी रखे हुए हैं. अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता ने उनके इस प्रयास की जमकर सराहना की.
कोरोना महामारी का शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ा है. विगत कई महीनों से विद्यालय बंद हैं. ऐसे में छात्र घरों में बैठे हैं और ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. रुद्रप्रयाग के कई दूरस्थ गांवों में आज भी संचार की सुविधा नहीं है. ऐसे में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होना मुश्किल है. राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुरूवा मनसूना में तैनात सहायक अध्यापक पन्नालाल शर्मा विगत जुलाई माह से ग्राम पंचायत के भवन में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं. पठन-पाठन के दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइनों का पालन किया जा रहा है. अध्यापक पन्नालाल शर्मा द्वारा प्रत्येक माह बच्चों की मासिक परीक्षा और फिर उसका मूल्यांकन भी किया जाता है. जिसकी समीक्षा समय-समय पर अभिभावक भी करते हैं.