उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के भाई पंकज पहुंचे केदारनाथ, बाबा केदार के किए दर्शन - Prime Minister Narendra Modi's brother Pankaj Modi reached Kedarnath

मंगलवार सुबह दस बजे के करीब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बाबा केदारनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की. उन्होंने केदारपुरी में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं पर खुशी भी जताई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी पहुंचे केदारनाथ.

By

Published : Oct 15, 2019, 4:20 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 4:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने केदारपुरी में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं पर खुशी भी जताई.

बता दें कि मंगलवार सुबह दस बजे के करीब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बाबा केदारनाथ पहुंचे. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया. साढ़े दस बजे मंदिर परिसर पहुंचने पर मोदी ने पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया. करीब आधे घंटे तक उन्होंने केदारनाथ मंदिर में रहे जिसके बाद वो मंदिर समिति के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने चाय नाश्ता किया.

ये भी पढ़े:डोइवालाः बेखौफ चोर, नींद में पुलिस, शिक्षक के घर 50 हजार की चोरी

पंकज मोदी ने बताया कि आने वाले समय में केदारनाथ यात्रा का आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा. देश और विदेश में केदारनाथ की महिमा से हर कोई परिचित है. साथ ही उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ का बहुमुखी विकास हो रहा है. हर साल यात्रा का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस साल पुराने सारे रिकार्ड टूट गये हैं. उन्होंने केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों में खुशी जताई और कहा कि अगले वर्ष यात्रा में और अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. साथ ही बताया कि कपाट बंद होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारपुरी पहुंच सकते हैं.

Last Updated : Oct 15, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details