उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुदप्रयाग: रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को लेकर दहशत में स्थानीय लोग

लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे रुद्रप्रयाग जनपद के 20 हजार के करीब लोग घर वापसी कर चुके हैं. जिसके चलते जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है.

Rudraprayag
बाहरी राज्यों के रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के कारण लोगों में दहशत

By

Published : May 29, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 29, 2020, 8:01 PM IST

रुदप्रयाग:लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे रुद्रप्रयाग जनपद के 20हजार के करीब लोग घर वापसी कर चुके हैं. जिसके चलते जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं. जब से प्रवासियों का जिले में आना शुरू हुआ है, तब से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. जिसमें से एक व्यक्ति पर देहरादून इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई.

रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को लेकर दहशत में स्थानीय लोग.

वहीं, जिले के जिन 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, ये सभी दिल्ली से आए हैं. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में डर बना हुआ है, क्योंकि दिल्ली रेड जोन से घर आए लोगों को सामान्य लोगों के साथ रखा जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत भवनों और स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों से लोगों की शिकायतें भी आ ही हैं.

बता दें, रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न राज्यों से घर आ गए हैं. इनमें से जनपद में आइसोलेशन वार्ड में 24व्यक्ति हैं. जिसमें से पांच कोरोना पॉजिटिव व 19 सस्पेक्टेड केस है. जिले से अब तक कुल 412 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 259 की रिपोर्ट नेगेटिव और 148 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

पढ़े-उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले, कभी पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे

रुद्रप्रयाग जिले में कुल 11,415 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें से 178 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन व 11,213 लोग हाईब्रिड क्वारंटाइन में हैं. जिले में बाहरी राज्यों से प्रवासियों का आना लगा हुआ है. जिससे गांव में रह रहे लोगों में भय बन गया है कि रेड जोन वालों के साथ ही सामान्य जगहों से आए लोगों को रखा जा रहा है.

पढ़े-मंत्री रेखा आर्य ने गिनाए पूर्व उपनिदेशक सुजाता सिंह के घोटाले, कहा- इस बार उनका बचना मुश्किल

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी वंदना चौहान ने कहा कि रेड जोन से आए लोगों को होटल में क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही जिन लोगों को क्वारंटाइन सेंटरों में 14 दिन हो गए हैं. उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन रहने को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासना सतर्कता बरते हुए हैं, तो वहीं सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद रेड जोन से आने वाले लोगों को होटलों में क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details