रुदप्रयाग:लॉकडाउन के कारण बाहरी राज्यों में फंसे रुद्रप्रयाग जनपद के 20हजार के करीब लोग घर वापसी कर चुके हैं. जिसके चलते जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं. जब से प्रवासियों का जिले में आना शुरू हुआ है, तब से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. जिसमें से एक व्यक्ति पर देहरादून इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई.
वहीं, जिले के जिन 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, ये सभी दिल्ली से आए हैं. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में डर बना हुआ है, क्योंकि दिल्ली रेड जोन से घर आए लोगों को सामान्य लोगों के साथ रखा जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत भवनों और स्कूलों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों से लोगों की शिकायतें भी आ ही हैं.
बता दें, रुद्रप्रयाग जनपद में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न राज्यों से घर आ गए हैं. इनमें से जनपद में आइसोलेशन वार्ड में 24व्यक्ति हैं. जिसमें से पांच कोरोना पॉजिटिव व 19 सस्पेक्टेड केस है. जिले से अब तक कुल 412 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 259 की रिपोर्ट नेगेटिव और 148 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.