रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के नौजुला मैखंडा में सिद्धपीठ मां महिषमर्दनी का पांगरी मेला कोरोना वायरस के चलते सादगी के साथ मनाया गया. क्षेत्र के पांगरी नाम के स्थान पर मेले में मात्र मां की भोग मूर्तियों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. इस बार सीमित लोगों को मेले की अनुमति मिलने की वजह से सिद्धपीठ में भक्तों की कोई भीड़ जमा नहीं हुई.
केदारघाटी के मैखंडा में मां महिषमर्दनी की पांगरी मेले को मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. दो दिवसीय इस मेले के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुमति लेकर शनिवार को मां भगवती महिषमर्दनी की मूर्ति को गर्भ गृह से बाहर निकाल कर पांगरी ले गए. जहां पर पुजारियों ने मां की भोग मूर्ति की विशेष पूजा-अर्चना की.