रुद्रप्रयाग:नगर पंचायत ऊखीमठ के भटवाड़ी गांव में 28 वर्षों के बाद पांडव नृत्य आयोजित किया गया. जिसमें पंच देव पांडवों ने पतित पावनी दुःखतारिणी मंदाकिनी नदी में स्नान कर अपने पित्ररों का पिंडदान कर उन्हें तर्पण दिया. साथ ही इस मौके पर पंच पांडवों ने संसारी गांव का भ्रमण कर श्रद्धालुओं को आशीष भी दिया.
बता दें कि भटवाड़ी गांव में आठ दिसंबर से पांडव नृत्य का शुभारंभ किया गया. पांडव नृत्य में प्रतिदिन पौराणिक परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. 28 वर्षों बाद आयोजित पांडव नृत्य के आयोजन से ग्रामीणों, धियाणियों व प्रवासियों में उत्साह व उमंग का माहौल बना हुआ है. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालु रात्रि एक बजे तक पांडव नृत्य का आनन्द ले रहे हैं.