उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पांडव लीला का समापन, भक्तिमय गानों पर जमकर थिरके भक्त - रुद्रप्रयाग के पांडव लीला का समापन

रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर क्षेत्र में पिछले 17 दिनों से चल रहे पांडव लीला का समापन हो गया है. इस दौरान दर्शकों ने भक्तिमय माहौल में जमकर जयकारे लगाए.

rudraprayag
पांडव लीली का समापन

By

Published : Dec 28, 2020, 4:42 PM IST

रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के छिनका में चल रही पांडव लीला का फल वितरण के साथ समापन हो गया. इस मौके पर भक्तों ने पांडवों से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इससे पूर्व रातभर अस्त्र-शस्त्रों के साथ पांडव नृत्य चला, जिसमें गेंदे का कौथिग आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

गेंदा मरने के बाद पांडवों ने जौ की फसल बोने के साथ ही उसे काटने का पूरा सजीव चित्रण किया. इस दौरान पांडवों के गौ-हत्या से लेकर भगवान शिव के दर्शनों के लिए हिमालय गमन घटनाक्रम का मंचन किया गया. इस बीच भक्तों के जयकारों के साथ यहां का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

पढ़ें-अल्मोड़ा: टैक्स के दायरे में आने के बाद घटी खादी की डिमांड

समापन अवसर पर माता कुंती एवं भगवान नारायण ने प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को फल वितरित किए. इस दौरान पुजारी ने पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की भी विशेष पूजा अर्चना की. वहीं, ढोल-दमाऊं की थाप पर पांडवों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जमकर नृत्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details