रुद्रप्रयाग: तल्लानागपुर क्षेत्र के छिनका में चल रही पांडव लीला का फल वितरण के साथ समापन हो गया. इस मौके पर भक्तों ने पांडवों से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. इससे पूर्व रातभर अस्त्र-शस्त्रों के साथ पांडव नृत्य चला, जिसमें गेंदे का कौथिग आकर्षण का केन्द्र बना रहा.
गेंदा मरने के बाद पांडवों ने जौ की फसल बोने के साथ ही उसे काटने का पूरा सजीव चित्रण किया. इस दौरान पांडवों के गौ-हत्या से लेकर भगवान शिव के दर्शनों के लिए हिमालय गमन घटनाक्रम का मंचन किया गया. इस बीच भक्तों के जयकारों के साथ यहां का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.