रुद्रप्रयाग: प्रदेश के युवा कल्याण एवं पंचायती राज और शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने जिले के ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि और मयाली के इंटर कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने हर जगह कॉलेज कैंपस में पौधारोपण भी किया. इस मौके पर अरविंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त दो-दो अटल उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय बनाएगी. जिनको आगामी सत्र से संचालित किया जाएगा. उन्होंने ब्लाॅक स्तर पर विद्यालयों की स्थापना के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र के विधायकों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा.
पढ़ें-ऋषिकेश एम्स: 24 घंटे में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
उन्होंने बताया कि गरीबी और अमीरी के फासले को दूर करने तथा सभी को समान शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार सभी विद्यालयों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू किया है. इस दौरान मंत्री ने जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं भी दी. शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को बेहतर बनाने उनकी सरकार प्रतिबद्ध है, शिक्षा के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है.