रुद्रप्रयाग: जनपद के तीन क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसदी कटौती को वापस लेने की मांग की है. वहीं प्रमुख संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की ओर से क्षेत्र पंचायत निधि में कटौती वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में डीएम वंदना चौहान के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने लिखा है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने क्षेत्र पंचायतों को 25 फीसदी धनराशि आवंटित किया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने 15 प्रतिशत कटौती कर मात्र 10 फीसदी बजट ही क्षेत्र पंचायतों के लिए देय किया है. जिससे विकास की गति अवरुद्ध होने के आसार हैं.