रुद्रप्रयाग:जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रवासियों के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, लीड बैंक, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग और ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है.
बैठक में पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अधिकारियों से कहा कि वो स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी लोगों को दें. इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा ने चेकडैम योजना, प्रधानमंत्री किसान जनधन योजना, फसल बीमा योजना, नमसा सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
वहीं, पशुपालन विभाग से जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ रमेश सिंह नितवाल ने पशुपालन विभाग की योजनाओं में दुग्ध उत्पादन, बकरी पालन, विविधीकरण के तहत मुख्यमंत्री रोजगार योजना में दस लाख रुपये तक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इन योजनाओं में 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है.
मत्स्य विभाग से संजय सिंह ने नीली क्रांति के तहत मछली व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर टैंक निर्माण और मुक्त में मछली के बीज देने सहित ट्राउट योजना के बारे में बताया है. उद्यान विभाग से डीएचओ योगेंद्र सिंह ने विभाग की ओर से फलोत्पादन और सब्जी उत्पादन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉली हाउस और बीज देने सहित किसानों के लिए सामूहिक खेती पर घेर-बाड़ योजना के बारे में जानकारी दी.