उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि सड़क हादसे में मासूम की मौत, विकासनगर में नदी में गिरा डंपर

अगस्त्यमुनि में आज एक सड़क हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद बच्चे की मौत हुई है. परिजनों की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
अगस्त्यमुनि सड़क हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत

By

Published : Mar 19, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 10:51 PM IST

अगस्त्यमुनि सड़क हादसे में मासूम की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाड़ी वॉर्ड के देवनगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर के बाद बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. वहीं, दूसरी घटना में कालसी यमुनोत्री मोटर मार्ग पर काली माता मंदिर के नीचे पुल से अचानक एक डंपर नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद डंपर नदी में जा गिरा. इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बच्चे की सड़क हादसे में मौत: अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के बनियाड़ी वॉर्ड के देवनगर में एक 9 वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अपने दादी दादा के साथ बनियाड़ी में किसी सत्संग सभा में शामिल होने के बाद दुकान से सामान लेने के लिए सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान अगस्त्यमुनि की ओर से हाईस्पीड में आ रही अपाचे बाइक ने उसे जोरदार मार दी. थानाध्यक्ष सदानंद पोखरियाल ने बताया रविवार दोपहर करीब ढाई बजे देवनगर में एक्सीडेंट की सूचना मिली. स्थानीय लोगों के सहयोग से रायड़ी निवासी 9 वर्षीय दक्ष राज पुत्र देवराज को अगस्त्यमुनि अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रप्रयाग लाया गया. परिजनों की तहरीर पर मोटरसाइकिल UK07 DC 0390 चालक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Uttarakhand Technical University: 3 अप्रैल से कल्चरल कौथिग मीट-2023, 23 मार्च से ऑडिशन शुरू

कालसी यमुनोत्री मोटर मार्ग पर बोसान से स्टोन क्रशर भरकर देहरादून की ओर जा रहा था. डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा. वह सीधे अमलावा नदी में जा गिरा. नदी में गिरते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर तत्काल कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया. तीनों व्यक्तियों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भिजवाया गया.

Last Updated : Mar 19, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details