उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कोविड अस्पताल में स्थापित हुआ ऑक्सीजन प्लांट - शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर

रुद्रप्रयाग कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. शुक्रवार से अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति शरू की जाएगी.

रुद्रप्रयाग कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
रुद्रप्रयाग कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

By

Published : Apr 22, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 10:02 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते जनपद स्थित शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. आज इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. ऑक्सीजन की सप्लाई शुक्रवार से शुरू हो जायेगी. जिसका निरीक्षण विधायक भरत चौधरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंधेश शुक्ला ने किया.

रुद्रप्रयाग कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

कोरोना अस्पताल में 40 बेडों को ऑक्सीजन सप्लाई से जोड़ा गया है. जिसमें एक बार में सभी 40 मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है. वहीं, बढ़ता कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी तैयारी पूरी कर ली. 6 आईसीयू बेड और 6 वेंटीलेटर कोरोना अस्पताल में पहले से मौजूद हैं.

रुद्रप्रयाग कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

वहीं, कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 120 बेड क्षमता वाला अस्पताल तैयार किया गया है. आगे भी जरूरत पड़ने पर इसकी क्षमता को बढ़ाया जाएगा. साथ ही कोटेश्वर स्थित शंकराचार्य माधवाश्रम अस्पताल के नवनिर्माण के लिए सरकार द्वारा पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिसमें ब्रिडकुल को अस्पताल निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. जल्द ही अस्पताल का निर्माण कार्य भी शुरु हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में IIP ने किया बड़ा काम, कम लागत में हर अस्पताल को मिल सकेगी भरपूर ऑक्सीजन

कोविड अस्पताल में डाॅक्टरों और नर्सों की तैनाती की गई है. पूर्व में भी इसी अस्पताल में 250 बेड का कोविड डेडिकेटेड अस्थायी अस्पताल बनाया गया था. विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जो सरकारी जिला चिकित्सालय है, उसकी ओपीडी पर कोई असर नहीं होगा. आम जनता के लिए अस्पताल 24 घंटे खुला रहेगा. कोरोना का अलग से अस्पताल बनाया गया है, जहां जरुरी सुविधाएं जुटायी गयी हैं.

Last Updated : Apr 22, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details