रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि के जवाहरनगर में तेज रफ्तार कार ने एक बड़े हादसे को अंजाम दिया. यहां ओवरस्पीड से आ रही आइटेन कार ने सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार समेत कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. टक्कर से जवाहरनगर पेयजल यूनिट पंप को भी नुकसान पहुंचा है.
सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार पर भी मारी जबरदस्त टक्कर. 13 से अधिक दोपहिया वाहन हुए क्षतिग्रस्त:घटना शुक्रवार देर रात तकरीबन 11 बजे की बताई जा रही है. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी विजेंद्र सिंह ने बताया वो घर लौटने के लिए अपना वाहन निकाल ही रहे थे कि अचानक अगस्त्यमुनि से जवाहरनगर की ओर तेज गति से आ रही सफेद आइटेन कार यूके 13 ए 7770 एकाएक सड़क किनारे एक कार समेत एक दर्जन से अधिक स्कूटी और बाइकों को रौंदती हुई दीवार से टकरा गई. सड़क से दूरी होने के कारण वो तो बाल-बाल बच गए, लेकिन टक्कर से वहां खड़ी सहायक खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि कमल सिंह पंवार की कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. वहीं 13 से अधिक दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
13 से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त. घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे लोग:टक्कर इतनी जोरदार थी कि आइटेन का भी आगे बोनट का सारा हिस्सा उखड़ गया. हालांकि, एयरबैग खुलने से वाहन चालक और आगे बैठा युवक पूरी तरह सुरक्षित रहे. वहीं, टक्कर की आवाज से स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार में सवार चारों युवा खुद ही बाहर आ गए. वाहन में सवार चारों युवक पास में ही बेडूबगड़ की ओर जा रहे थे. इस हादसे के तुरंत बाद युवाओं ने अपने परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दी. स्थानीय लोगों ने भी घटना की सूचना 112 द्वारा पुलिस को दी. हालांकि महज कुछ दूरी पर स्थित थाने से पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में पूरा डेढ़ घंटा लग गया.
सड़क किनारे ख़ड़ी कार का ऐसा हुआ हाल. क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों को धमकाया गया:इस बीच हादसे को अंजाम देने वाले युवाओं के परिजन और कुछ साथी घटनास्थल पर ही क्षतिग्रस्त वाहन स्वामियों को धमकाने लगे. बाद में पुलिस के आने पर बहस शांत हो सकी. घटनास्थल पर पुलिस कर्मी द्वारा पूछे जाने पर वाहन चला रहे युवक ने स्वीकार किया कि वो ओवरस्पीड में था. उसने हादसे को अंजाम देने का भी कबूलनामा स्वीकार किया है. बाद में दोनों पक्ष अगस्त्यमुनि थाने पहुंचे, जहां वाहन स्वामियों द्वारा इस घटना से हुए अपने नुकसान की तहरीर दर्ज करा दी गई है.
ये भी पढ़ें:कांवड़ियों से भरे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक समेत 9 कांवड़िए गंभीर घायल, 5 हायर सेंटर रेफर
अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी सदानंद पोखरियाल ने बताया कि घटना में एक तहरीर प्राप्त हुई है. आरोपी युवा ने बताया है कि अचानक कार बेकाबू हो गई थी जिससे यह घटना हुई है. प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:गंगनहर में कांवड़िए ने लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा साथी भी हुआ लापता