उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में फंसे बाहरी राज्यों के श्रमिकों की सरकार से मदद की गुहार - रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से लोग जहां थे वहीं फंस गए हैं. बाहरी राज्यों से रोजगार करने आए मजदूर अपने परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही उनका हाल जान पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

rudraprayag news
रुद्रप्रयाग में फंसे बाहरी राज्यों के श्रमिक

By

Published : Mar 28, 2020, 2:39 PM IST

रुद्रप्रयाग:कोरोना वायरस से बचाव के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. सरकार की ओर से जहां लोगों को खाने पीने की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, वहीं बहुत से लोगों को परेशनियां भी झेलनी पड़ रही हैं. बाहरी राज्यों से रुद्रप्रयाग आकर काम कर रहे श्रमिक अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ये लोग घर छोड़ने की अपील कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में फंसे बाहरी राज्यों के श्रमिक

यह भी पढ़ें:प्रदेश में आज इस रेट में बिकेगा पेट्रोल-डीजल

हालांकि प्रशासन की ओर से यहां मजदूरों को हर दिन का राशन दिया जा रहा है, लेकिन इनके परिवारों के सामने भूख समस्या बनकर खड़ी हो गई है. मूंगफली बेचकर अपना परिवार चलाने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि दस दिन से कोई काम नहीं मिला है. इस कारण उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. कई परिवार इस लाचारी से जूझ रहे है. ऐसे में उसकी प्रशासन से गुहार है कि उसे जल्द ही उत्तर प्रदेश भेज दिया जाए.

चश्मे बेचकर अपना गुजारा करने वाले सरदारजी का कहना है कि वह और उनका परिवार मुसीबत में है. सरकार से निवेदन है कि वह उन्हें जल्द ही जालंधर छोड़ने की व्यवस्था करे, जिससे वह मुसीबत की घड़ी में अपने परिवार के साथ खड़ा हो सके. जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल का कहना है कि पंजाब से यहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल उन्हें एक लॉज में रखा गया है. उन्हें उनके घर भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details