रुद्रप्रयाग:गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेल विभाग ने क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया. जिसमें महिला और पुरूष ने भाग लिया. क्रॉस कंट्री दौड़ निम के देवेश बिष्ट ने जीती. वहीं, महिला वर्ग में राबाइंका अगस्त्यमुनि की काजल विजेता रही.
क्रॉस कंट्री स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से बेड़ूबगड़ पेट्रोल पंप तक और वहां से वापस स्टेडियम तक आयोजित की गई. पुरूष वर्ग में निम के देवेश विष्ट प्रथम, परमवीर द्वितीय, आलोक तृतीय, अजय चतुर्थ, पवन पंचम और राजवीर षष्टम स्थान पर रहे. वहीं, महिला वर्ग में राबाइका की काजल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय की प्रतीक्षा द्वितीय, सोनम तृतीय, अमीषा चतुर्थ, आकृति पंचम और राबाइका की कशिश षष्टम स्थान पर रही. विजेताओं को बीईओ केएल रड़वाल और होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गीता गोरखा ने पुरस्कार वितरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.